Artificial Intelligence (AI) या कृत्रिम बुद्धिमत्ता Computer science की एक शाखा है, जो ऐसी machines को विकसित कर रही जो humans की तरह सोच सके और कार्य कर सके। उदाहरण के लिये, speech recognition, problem solving तथा learning और planning. यह मनुष्यों और जानवरों के द्वारा प्रदर्शित Natural intelligence के विपरीत Machines द्वारा प्रदर्शित intelligence है।
इसके द्वारा एक ऐसा computer controlled robot या एक ऐसा Software बनाने की योजना है, जो वैसे ही सोच सके जैसे human mind सोचता है। Artificial Intelligence को इसमे परिपूर्ण बनाने के लिए उसे लगातार तैयार किया जा रहा है। इसके प्रशिक्षण में इसे मशीनों से अनुभव सिखाया जाता है, नए input के साथ तालमेल बनाने और मानव जैसे कार्यो को करने के लिए तैयार किया जाता है।

Previous Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WordPress Theme

Agrawal Education Center Neemuch

 

  •  Latest Hindi / Englidh Typing Software for Government Exam (Remington Gail)  Click Here to View